एक यूट्यूब की वजह से पूरा मॉल करना पड़ा बंद

सिद्धांत जोशी उर्फ Shreeman Legend गेमिंग community में एक अत्यंत प्रसिद्ध YouTuber है और वह YouTube पर पहले मराठी हिंदी मैशप गेमिंग स्ट्रीमर में से एक है.

श्रीमन लीजेंड ने सबसे पहले अपने दर्शकों के मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित किया और दूसरा अपने गेमप्ले पर

उनका लेनोवो की तरफ  से पुणे मैं Fan Meetup Sep 29, 2022 को रखा था

श्रीमान ले सोचा भी नहीं था इतनी भीड़ उस मॉल में आई थी, कम से कम वहा पे 600 से अधिक लोग आये थे

जब श्रीमान उस मॉल पे आया तब, सिचुएशन अंडर कंट्रोल हो गई और उनको वो मीटअप आधे में छोड़के घर जाना पड़ा

उसके बाद उस मॉल को, पुरे दिन बाद करना पड़ा, इसे हमें ये समझ आता हैं की, अभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से ज्यादा लोग YouTubers को फॉलो कर रहे हैं

Shreeman Legend को 2 साल पाहिले कोई पहचानता भी नहीं था, लेकिन उसको मिले अभी लोगो की भीड़ लग रही हैं.

श्रीमान लीजेंड के बारेमे कोई भी जाने केलिए यहाँ क्लिक करे