मनी प्लांट को घना बनाने के 8 टिप्स

पॉट सेलेक्ट करो जिसमे की प्रॉपर ड्रेनेज हो और जिसके पानी बहार निकल सके

मिट्टी को अच्छा और फ्रेश लाओ, जो कि प्रकाश और पानी हर पल मिलता रहे. 

मनी प्लांट को नियमित टाइम पर 'पे पानी देना चाहिए, जिसकी मिट्टी मैं हमेशा नमी रहे

मनी प्लांट को डायरेक्ट सनलाइट से बचायें, उसे किसी छाया मैं रखे 

पौधे को कमरे के तापमान पर रखें, अत्यधिक तापमान से बचाये

पौधे की कटिंग लेके इसे नया पोट में ट्रांसफर करने से, इसकी ग्रोथ भी बढ़े

पौधे के पत्ते को नियमित रूप से साफ करो, तकी धूल या गंदगी उसपे जमा न हो

पौधे की वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए, उसके लिए Organic Fertilizer का प्रयोग करें

इस प्रकार आपने मनीप्लाट का ध्या रख सकते हैं