झूठी मां

2 मिनिट का समय निकालकर जरूर पढ़ें

Arrow

एक आठ साल के बच्चे की माँ मर जाती है तो उसका बाप दूसरी शादी कर लेता है। एक दिन वो बाप अपने बेटे को अपने पास बुलाता है और पूछता है कि तुझे तेरी नयी माँ और पुरानी माँ मे क्या फर्क लगता है ?

Arrow

लड़का बहुत ही मंद स्वर मे कहता है कि मेरी पुरानी माँ झूठी थी ! और नयी माँ सच बोलती है 

Arrow

लड़के का जवाब सुनकर आदमी  हक्का-बक्का रह गया और उसने पूछा कि जिस माँ ने तुझे जन्म दिया और पाल-पोसकर इतना बड़ा किया वो तुझे झूठी और ये कल की आई हुई औरत तुझे सच्ची कैसे लगती है ?

Arrow

लड़का बोला :- मेरी पुरानी माँ हमेशा कहती थी कि अगर तू मस्ती करेगा तो मैं तुझे खाना नही दूँगी मैं फिर भी खूब मस्ती करता, इसके बावजूद भी वो मुझे सारे गाँव से ढूंढ कर लाती और मुझे अपने हाथ से खाना खिलाती थी

Arrow

और मेरी नयी माँ भी यही कहती है कि अगर तू मस्ती करेगा तो मैं तुम्हें खाना नही दूँगी, और आज मैं सच में ही तीन दिन से भूखा हूँ 

Arrow

Visit For More Amazing Facts At www.gyansuno.com

Arrow