एक आठ साल के बच्चे की माँ मर जाती है तो उसका बाप दूसरी शादी कर लेता है। एक दिन वो बाप अपने बेटे को अपने पास बुलाता है और पूछता है कि तुझे तेरी नयी माँ और पुरानी माँ मे क्या फर्क लगता है ?
लड़का बहुत ही मंद स्वर मे कहता है कि मेरी पुरानी माँ झूठी थी ! और नयी माँ सच बोलती है
लड़के का जवाब सुनकर आदमी हक्का-बक्का रह गया और उसने पूछा कि जिस माँ ने तुझे जन्म दिया और पाल-पोसकर इतना बड़ा किया वो तुझे झूठी और ये कल की आई हुई औरत तुझे सच्ची कैसे लगती है ?
लड़का बोला :- मेरी पुरानी माँ हमेशा कहती थी कि अगर तू मस्ती करेगा तो मैं तुझे खाना नही दूँगी मैं फिर भी खूब मस्ती करता, इसके बावजूद भी वो मुझे सारे गाँव से ढूंढ कर लाती और मुझे अपने हाथ से खाना खिलाती थी
और मेरी नयी माँ भी यही कहती है कि अगर तू मस्ती करेगा तो मैं तुम्हें खाना नही दूँगी, और आज मैं सच में ही तीन दिन से भूखा हूँ